Varanasi Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा तूफान ने काशी को आठ महीने की घोर तपिश से राहत दिला दी। सोमवार को सूर्यास्त के बाद लगातार पांच घंटे तक बारिश होती रही। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ पांच डिग्री का ही फर्क रह गया। एक ओर सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री ऊपर 24.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।
बारिश ने शहरियों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन दूसरी ओर रोहनिया और मोहनसराय के कई गांवों के खेतों में काटकर छोड़ी गईं धान की फसलें गीली हो गईं। बारिश के साथ ही 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बही। पुरवा का असर कम हो चुका है। शाम 6:30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बनारस स्टेशन, शिवपुर, सिंधौरा, रामनगर, कैंट, लंका, अस्सी, मंडुआडीह, मैदागिन आदि सभी इलाकों में बारिश होती रही। सड़कों पर जलभराव और गलियों में कीचड़ हो गया।
सोमवार को सुबह गंगा किनारे और गांवों में भयानक धुंध छाई रही। इस सीजन में पहली बार इतना कोहरा छाया रहा। बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश का आंकड़ा मिमी के बजाय सिर्फ ट्रेस ही किया गया।
मोंथा का असर जारी: 30 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट, तूफान कब मरेगा?
लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम की स्थिति पलटी। 28 और 29 को हल्की वहीं 30 अक्टूबर को जिले में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मोंथा इसके बाद कमजोर पड़ जाएगा।
You may also like

स्टारलिंक ने भारत में रख दिए कदम, मुंबई में ऑफिस लेने के बाद सैटेलाइट इंटरनेट का ट्रायल

पति-पत्नी में प्यार से ज्यादा वासना जरूरी.. अरशद वारसी ने बीवी को बीयर पिलाकर उगलवाया था सच, फिर अंतरधार्मिक विवाह

Retirement: आधे से ज्यादा भारतीय अब जल्दी रिटायर होने की तैयारी करने लगे हैं? यह स्टडी तो यही बताती है

मध्य प्रदेश: पीथमपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल से क्रेन पलटी, दो लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्लीः बुजुर्ग दंपति से ठगी, बैंक से हुआ डेटा लीक? महिला ने कार्रवाई ना करने पर लगाए कई आरोप





