उत्तर प्रदेश के आगरा में कल यानी मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शास्त्रीपुरम इलाके के एक होटल से एक युवती के नीचे गिरने की हैरान करने वाली खबर आई। पुलिस ने जब घटनास्थल पर जांच की तो मामला इतना गहरा निकला कि होटल में अवैध कामकाज (Illegal Activities) और देह व्यापार (Prostitution) की शक की सुई सीधे घूमने लगी।
क्या हुआ होटल ‘द हेवन’ में?ये पूरा वाकया आगरा के शास्त्रीपुरम में बने ‘द हेवन’ होटल का है। खबरों के मुताबिक, इस छोटू से होटल में सिर्फ 5 कमरे हैं जिन्हें कथित रूप से हर घंटे 500 रुपये में किराए पर चढ़ाया जाता था। यहां एक छोटा सा पार्टी हॉल भी है। मंगलवार दोपहर होटल में मौजूद लोग अचानक पुलिस रेड की अफवाह से घबरा गए। ये सुनते ही एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ कमरे से निकली और छत के किनारे वाले पतले डक्ट में छिपने की कोशिश करने लगी। डक्ट कमजोर था, टूट गया और युवती करीब 18 फीट नीचे जा गिरी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई। लोकल लोगों ने बताया कि गिरते वक्त युवती के कपड़े पूरी तरह बिखरे हुए थे।
संदेह के घेरे में होटल और कमरों का हालहादसे के फौरन बाद युवती का बॉयफ्रेंड, होटल का स्टाफ और बाकी ग्राहक वहां से फुर्र हो गए। पुलिस को होटल के अंदर जो नजारा मिला, वो कई सवाल पैदा कर रहा है। होटल के 3 कमरे खुले थे। बिस्तर उल्टे-पुल्टे, गुब्बारे, चादरें और चाबियां इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं। एक कमरे की दीवार पर हैप्पी बर्थडे लिखा था, जिससे लगता है कि भगदड़ से थोड़ी देर पहले यहां कोई पार्टी धमाका कर रही थी। आस-पास के लोग कहते हैं कि अगर होटल में सब लीगल था तो स्टाफ और मेहमान अचानक क्यों भागे और होटल को लॉक क्यों नहीं किया? इलाके वालों का इल्जाम है कि यहां बिना किसी आईडी प्रूफ के कमरे बांटे जाते थे और दिन भर युवक-युवतियां आते-जाते रहते थे।
पुलिस की कार्रवाईपुलिस ने साफ कहा कि उन्हें कोई रेड प्लान नहीं था, बल्कि युवती के गिरने की खबर पर वे पहुंचे थे। पुलिस ने होटल मालिक संतोष राजपूत को पकड़ लिया है और उनसे सख्त पूछताछ चल रही है। पुलिस अब गहराई से छानबीन कर रही है कि कहीं होटल में अवैध देह व्यापार या कोई और क्राइम तो नहीं फल-फूल रहा था।
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi





