जौनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जन्माष्टमी की रात जहां हर तरफ भक्ति और श्रद्धा का माहौल था, वहीं बदलापुर कोतवाली में कुछ ऐसा हुआ कि सुबह होते ही थाने के दरोगा की नौकरी पर तलवार लटक गई। रातभर थाने में अश्लील गाने बजे और युवतियों ने जमकर डांस किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
वायरल वीडियो ने मचाया हंगामावायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कलाकार ‘मुझे नौलखा मांगा दे रे ओ सैया दीवाने’ गाने पर स्टेज पर नाच रही है। यह डांस इतना अश्लील था कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही हंगामा मच गया। जौनपुर पुलिस की खूब किरकिरी हुई। लोगों ने सवाल उठाए कि जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व पर थाने में ऐसी हरकत कैसे हो सकती है? इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए।
SP ने लिया सख्त एक्शनवीडियो के वायरल होने के बाद जौनपुर के SP डॉ. कौस्तुभ ने तुरंत एक्शन लिया। बदलापुर कोतवाली के SHO अरविंद कुमार पांडेय को अश्लील डांस कराने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया गया। SP ने साफ कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो में दिख रहे अशोभनीय डांस और गाने ने न सिर्फ पुलिस की छवि को धक्का पहुंचाया, बल्कि लोगों में भी गुस्सा भड़क गया।
जन्माष्टमी की भक्ति में डूबा जौनपुर, थाने में हुआ खेलजब पूरे जौनपुर में लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे थे, तब बदलापुर कोतवाली में अश्लील गाने पर ठुमके लगाए जा रहे थे। इस घटना ने जन्माष्टमी के पवित्र माहौल को शर्मसार कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे पुलिस की लापरवाही बता रहा है, तो कोई इसे शर्मनाक करार दे रहा है।
मुझे नौलखा मांगा दे रे ओ सैया दीवाने!
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 17, 2025
श्रीकन्हैयालाल जी की जन्माष्टमी पर #जौनपुर के बदलापुर थाने में आर्केस्ट्रा कलाकार ने फिल्मी गाने पर नाच कर दिया
किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया
बदलापुर के थानेदार सस्पेंड कर दिए गए है. उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी शुरू हुई है pic.twitter.com/qMFwsnzcmm
You may also like
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत और मार्केटˈ तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के सुरक्षित और प्रभावी तरीके
पूजा घर के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तम दिशा
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सबˈ देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
शिमला-मंडी सड़क तत्तापानी के पास धंसी, आज भी भारी बारिश जारी