एक वायरल सेल्फी ने बिहार चुनावों में ‘वोट चोरी’ के आरोपों को और हवा दे दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावों के बीच पुणे की एक युवती की तस्वीर ने बीजेपी पर सवाल उठा दिए हैं। इस सेल्फी ने कांग्रेस के उन आरोपों को और बल दिया है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी चुनाव में धांधली कर रही है। इससे पहले हरियाणा में एक ब्राजीलियाई महिला के मतदाता सूची में नाम होने का मामला भी सुर्खियों में आया था। यह दूसरी बार है जब कांग्रेस ने ऐसे सबूत पेश किए हैं।
पुणे की एक वकील उर्मी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनकी उंगली पर वोटिंग की स्याही दिख रही थी। यह स्याही वोट डालने का साफ सबूत है। उनके कैप्शन में लिखा था, “मोदी-फाइड इंडिया के लिए वोट दिया। जाई के वोट डाली, बिहार।” इस पोस्ट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुणे में उनकी पुरानी वोटिंग तस्वीरें ढूंढ निकालीं और दावा किया कि यह इस बात का सबूत है कि एक राज्य का मतदाता दूसरे राज्य में वोट डाल रहा है।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा चुनावों को लेकर भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि एक महिला ने 10 अलग-अलग मतदान केंद्रों पर वोट डाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उर्मी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया और इसे अपने आरोपों का सबूत बताया। कांग्रेस की सोशल मीडिया समन्वयक रेशमा आलम ने तंज कसते हुए कहा, “कई राज्यों में वोट डालना अब नया स्टार्टअप है। निवेशक: बीजेपी। उत्पाद: फर्जी जनादेश।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया तीखा हमला
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा, “मैं लोकसभा में महाराष्ट्र में वोट दूंगी। मैं विधानसभा में बिहार में वोट दूंगी। मैं मोदी के लिए वोट चुराऊंगी।” बिहार में कांग्रेस के सहयोगी दलों ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा, “2024 में मैडम महाराष्ट्र में वोट देंगी, 2025 में बिहार में। वे खुलेआम कहती हैं कि वे मोदी का भारत बनाना चाहती हैं। इनका अहंकार देखिए! जब कुछ पूछो, तो कहती हैं, सिस्टम हमारा है! पूरा सिस्टम बीजेपी के लिए केंचुओं की तरह रेंगता है।”
लोकसभा में महाराष्ट्र में वोट करूंगी
— Atul Londhe Patil (INDIA Ka Parivar)🇮🇳 (@atullondhe) November 6, 2025
विधानसभा में बिहार में वोट करूंगी
मोदी के लिए वोट चोरी करूंगी 🧐🧐 pic.twitter.com/xDrrLoXMbj
वकील ने दी सफाई
हालांकि, उर्मी ने बाद में साफ किया कि उनकी पोस्ट का मकसद सिर्फ बिहार के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने आज बिहार में वोट डाला। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैंने वोट दिया, और यह महाराष्ट्र में था। सबको पता है! तो, शांत हो जाइए। काफी प्रेरित हो गए? अब बिहार की बारी है, जाइए और वोट दीजिए।”
You may also like

तेरा करियर बिगाड़ दूंगा... अमिताभ बच्चन ने जब शंकर महादेवन को दी धमकी, 'कजरा रे' से जुड़ा 20 साल पुराना किस्सा

दिल्लीवालों को जल्द मिलेगी जाम से छुट्टी, सरकार बना रही खास प्लान, बड़े स्तर पर होने जा रहा सर्वे

Curis Lifesciences IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, GMP बना हुआ है स्थिर

रिटायरमेंट की टेंशन खत्म! 15 साल प्राइवेट नौकरी करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, EPFO का फॉर्मूला जानें

UP Home Guard Vacancy 2025: यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, UPPRPB ने जारी किया OTR पर नया नोटिस





