Groww IPO : डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म Groww को चलाने वाली कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स अब शेयर बाजार में एंट्री मारने जा रही है। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी Groww IPO 4 नवंबर को ओपन होगा और 7 नवंबर तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे। यह Groww IPO हाल के समय का सबसे बड़ा फिनटेक ऑफर माना जा रहा है, जिसकी कुल वैल्यू ₹6,632 करोड़ रखी गई है।
इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर फिक्स किया गया है। अगर Groww IPO अपर प्राइस बैंड पर लिस्ट होता है, तो कंपनी की टोटल वैल्यू करीब ₹62,000 करोड़ तक पहुंच जाएगी। मतलब Groww अब सिर्फ एक डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा, बल्कि भारत की टॉप फिनटेक कंपनियों में शुमार हो जाएगा।
निवेशकों को कब मिलेगा मौका?
Groww IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर तक सबके लिए ओपन रहेगा, जबकि इसके शेयर 12 नवंबर के आसपास NSE और BSE दोनों पर लिस्ट हो जाएंगे। जो लोग इस डिजिटल निवेश के Groww IPO में पैसा लगाना चाहते हैं, वे 4 नवंबर से अप्लाई कर सकते हैं। Groww IPO के जरिए कंपनी खुद ₹1,060 करोड़ फ्रेश कैपिटल जुटाएगी। वहीं मौजूदा निवेशक और प्राइवेट इक्विटी फंड्स अपनी हिस्सेदारी बेचकर करीब ₹5,572 करोड़ कमाएंगे।
क्या करती है कंपनी?
2017 में शुरू हुई बेंगलुरु बेस्ड यह फिनटेक कंपनी आज भारत के सबसे पॉपुलर डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म्स में से एक है। Groww अपने ऐप और वेबसाइट से आम लोगों को शेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, बॉन्ड, डेरिवेटिव्स और दूसरे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में आसानी से निवेश करने की सुविधा देता है। Groww ने अपने सिंपल इंटरफेस, ट्रांसपेरेंट फीस और यूजर फ्रेंडली सर्विसेज की वजह से निवेशकों का दिल जीत लिया है।
IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि Groww IPO से आने वाला पैसा टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, कस्टमर सर्विसेज को बेहतर बनाने और नए निवेश प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में लगेगा। साथ ही Groww अपनी पहुंच भारत के छोटे शहरों और कस्बों तक बढ़ाने के लिए भी इन्वेस्ट करेगा।
निवेशकों के लिए क्या मतलब है यह IPO?
फिनटेक सेक्टर में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। Groww IPO से आम निवेशकों को एक ऐसे डिजिटल ब्रांड में हिस्सा लेने का चांस मिलेगा जिसने निवेश को सुपर ईजी बना दिया है।
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर कंपनी का परफॉर्मेंस आगे भी स्ट्रॉन्ग रहा, तो Groww IPO लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है। लेकिन पैसा लगाने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल डिटेल्स और मार्केट कंडीशंस को अच्छे से चेक कर लें।
You may also like

कौन थे सुरेश चंद्र? बड़े बेटे के नाम पर खड़ा किया 'दिनेश बीड़ी' का कारोबार, नरेश अग्रवाल ने मारी गोली

RBI Nominee Rules 2025 : 1 नवंबर से बदल जाएगा बैंकिंग नियम, जानें क्या होगा आपके खाते पर असर

सीएम नीतीश कुमार चुनावी रैलियां कर रहे, जनता उनसे जुड़ाव महसूस कर रही: नीरज कुमार

बिहार में अबकी बार किसकी सरकार? वोटिंग से पहले आया ताजा सर्वे, किसको मिल रही कितनी सीटें, जानें

पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई; तस्करी की कोशिशें नाकाम, एक गिरफ्तार




