गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने हंसमुख और जमीन से जुड़े अंदाज से सबका दिल जीत लिया। बांसवाड़ा में उन्होंने PM कुसुम योजना के लाभार्थियों के साथ खुलकर बातचीत की। इस दौरान कई ऐसे पल आए, जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आए। खासकर एक किसान की बात सुनकर तो PM मोदी खुद ठहाके मारकर हंस पड़े।
किसान की बात ने लूटी महफिलबातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने सोलर प्लांट से मिलने वाले फायदों का जिक्र किया। उन्होंने PM मोदी से सीधे बात करते हुए कहा कि सोलर प्लांट ने उनका सपना सच कर दिया है। किसान ने कहा, “हम तो पहले अन्नदाता के नाम से जाने जाते थे, लेकिन अब आपकी कृपा से हम ऊर्जादाता भी बन गए हैं।” ये सुनते ही PM मोदी मुस्कुराए और बोले, “अब अन्नदाता ऊर्जादाता भी बन गया है।”
‘आलू से सोना’ वाली बात पर ठहाकेकिसान ने अपनी बात को और मजेदार बनाते हुए कहा, “हमने आपको अपनी जमीन दी, और आपने उसमें से सोना निकालकर हमें दे दिया। ये जमीनें तो यहीं थीं। लोग कहते थे कि आलू से सोना उगा, लेकिन आलू से सोना तो नहीं हुआ।” ये सुनते ही PM मोदी जोर-जोर से हंस पड़े। उनकी हंसी देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी हंसने लगे। किसान ने आगे कहा, “लेकिन आपने हमारी जमीन से सचमुच सोना निकालकर हमें दे दिया।” इस मजेदार बातचीत ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।
आलू से सोना तो नहीं हुआ लेकिन आपने हमारी जमीन से सोना जरूर दे दिया।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 25, 2025
क्योंकि अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी बन रहा है। pic.twitter.com/shzKMLmi6P
You may also like
उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पर प्रदर्शन कैसे हंगामे में तब्दील हो गया?
यूपी कैबिनेट से छात्रों महिलाओं को सौगात, 22 प्रस्तावों को मंजूरी
हरे-भरे खेतों में अनुपमा का देसी अंदाज, फैंस को भाया अभिनेत्री का सिंपल लुक
'कभी सोचा नहीं था पीएम मोदी से बातचीत होगी' 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' पर बोलीं लाभार्थी पुतुल देवी
ई-पैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ अंतिम दिन 3.07 गुना हुआ सब्सक्राइब