इंफाल, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने इंफाल वेस्ट ज़िले में एक विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) के सक्रिय कैडर को दबोच लिया।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी आधिकारिक बयान के अनुसार गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान खंगेम्बम चिंगखैगनबा मैतेई (26), निवासी हाओरेबी मयाई लाइकाई, के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे वांगोई थाने के अंतर्गत हाओरेबी अवांग लाइकाई क्षेत्र से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, मैतेई लंबे समय से दुकानदारों और आम जनता से उगाही की गतिविधियों में शामिल था।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ज़िले के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है ताकि अन्य उग्रवादी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
भारत और ब्रिटेन के संयुक्त बयान में पहलगाम हमले को लेकर क्या कहा गया?
यूपी में बारिश का सिलसिला खत्म? IMD ने बताया 10-15 अक्टूबर तक का मौसम का हाल!
रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या का क्या है पूरा मामला, अबतक क्या कार्रवाई हुई?
रामपुर: प्राचीन मंदिर में खंडित की माता की मूर्ति, हनुमान जी की मूरत के उतारे वस्त्र, एफआईआर दर्ज
मोहनलाल ने प्रादेशिक सेना की 77वीं वर्षगांठ पर की निस्वार्थ सेवा की सराहना