प्रयागराज, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनी थाना क्षेत्र के एग्रीकल्चर डांडी मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक युवक की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पैसे की लेनदेन का मामला सामने आया है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि नैनी कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बत गंज निवासी सीबू(35) की शुक्रवार शाम एग्रीकल्चर डांडी के समीप धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम काे भी मौके पर बुलाया गया। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया हत्या की वजह आरोपित के पिता से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी, साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगीˈ
रोज सुबह इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो, चेहरे पर दिखेगा नेचुरल ग्लो, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
टेट घोटाला : 32 हजार नौकरियों पर संकट, सोमवार हाईकोर्ट में अहम सुनवाई
यूपीएससी सीएपीएफ 2024 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 14 अभ्यर्थियों का चयन
आईआईएम-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामला: जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन