फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद थाना उत्तर पुलिस ने रविवार को आराेपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजुल कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर तमंचा से फायर करने वाले आराेपित की जानकारी मिली। वायरल वीडियो में पहचान के आधार पर गोमती नगर इलाके में एक खाली प्लाट की बाउण्ड्री के पास से अवैध तमंचे से फायरिंग करने के आराेपित तरुण कुमार निवासी पुरानी आबादी रैहना काे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
थाना पुलिस का कहना है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं ने कार्रवाई की जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
कांग्रेस ने असम में वोटर लिस्ट साज़िश का लगाया आरोप
महात्मा गांधी के कर्मभूमि पहुंचे गांधी के प्रपौत्र तुषार को किया गया अपमानित
बीएसएफ ने कदमतला परिसर में वृक्षारोपण
कमार जनजाति के लोगों को आजीविका उन्नयन गतिविधियों से जोड़ा जाएं : राम विचार नेताम
कोरबा : मरीज के लिये डॉक्टरों ने समय से लड़ी जंग, ज़िंदगी को मिला नया सवेरा