उदयपुर, 2 मई .
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सलूम्बर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 27 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के अनुसार महिला थानाधिकारी इंद्रवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलूंबर थाना क्षेत्र के सीरिया गांव में मलिक नामक ईंट भट्टे पर दबिश दी, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर कार्यरत थे. जांच के दौरान कुछ मजदूरों की गतिविधियों पर संदेह हुआ. जब उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 महिलाओं, 7 पुरुषों व 13 बालकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. पूछताछ में सभी ने खुद को बांग्लादेश का नागरिक बताया. उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग वर्षों में अवैध रूप से भारत की सीमा पार कर यहां पहुंचे थे और कुछ समय से सलूंबर क्षेत्र में ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे.
थाना अधिकारी ने बताया कि सभी 27 लोगों को डिटेंशन सेंटर भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है तथा विदेशी अधिनियम व अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई कर बांग्लादेश प्रत्यर्पण की कार्यवाही की जाएगी.
—————
/ सुनीता
You may also like
यूपी में 82 असुरक्षित पुलों पर चल रही है पब्लिक, हाई कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में मांगा है जवाब
इस्लामिक देशों में भारत की डिप्लोमेसी की जबरदस्त जीत! पाकिस्तान का नहीं चल पा रहा 'इस्लाम कार्ड', जानें कौन किसके साथ?
बर्फ जितना ठंडा पानी कर देगा मटका, 100 साल पुरानी ट्रिक है काम की, बस फिटकरी को सही तरीके से करना होगा इस्तेमाल
'लड़कियों की नाभि' पर जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कथा वाचक की नसीहत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
MP: एक्शन में सीएम मोहन यादव, जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, डिलीवरी को मजबूत करें, समय पर समस्याओं का समाधान करें