कोलकाता, 04 मई . अप्रैल महीने में बंगाल के कई जिलों में हुई बारिश और जलजमाव से सड़कों की हालत बिगड़ गई है. फलत: सड़क दुघर्टनाएं हुई है. बारिश का सिलसिला मई के पहले सप्ताह में भी देखी गई है. इन मामलों को ध्यान में रखते हुए सड़कों की हालत दुरुस्त करने के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम खराब सड़कों की सूची तैयार करने में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने मानसून बंगाल में प्रवेश कर जाएगा. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने कोलकाता नगर निगम और लोक निर्माण विभाग से कुछ अनुरोध किए हैं. इस अनुरोध को कोलकाता नगर निगम ने गंभीरता से लिया है.
कोलकाता पुलिस की तरफ से कुछ एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया गया है. पुलिस का कहना है कि सबसे पहले, बिजली के खंभों और ज्वाएंट बॉक्सों के खुले तारों की मरम्मत की जाए, ताकि किसी को करंट न लगे. दूसरी तरफ, मानसून से पहले सड़कों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत कर ली जाए. ये दोनों समस्या बारिश के समय शहर के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाते हैं.
शनिवार को सड़क सुरक्षा पर बैठक हुई. जिसमें यह मांग कोलकाता पुलिस की तरफ से रखी गयी. अतीत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां बरसात के मौसम में जमे पानी से गुजरते समय बिजली के खंभों पर लटकी खुली तारों के स्पर्श से लोगों की मौत हो गई. इसीलिए कोलकाता पुलिस इन घटनाओं को रोकने के लिए यह मांग रखी है.
पुलिस ने अनुरोध किया है कि जलभराव की स्थिति में जब लाइटें बंद की जाएं तो इसकी सूचना कोलकाता पुलिस को भी दी जाए. इस संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. स्थानीय स्तर पर पुलिस और अन्य एजेंसियों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. ट्रैफिक गार्डों को उन सड़कों की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया है जिनकी तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है. कोलकाता पुलिस के अंतर्गत 26 यातायात गार्डों को अपने क्षेत्रों में उन सड़कों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सूची संबंधित प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. उन सड़कों की सूची सबसे खतरनाक स्थिति मानिकतला मार्केट के पास दो सड़कों, एपीसी रोड और एमजी रोड पर उत्पन्न होती है, जहां ट्राम लाइनें हैं. उन सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि उल्टाडांगा (विधाननगर), बंदरगाह क्षेत्र और बेहाला के कुछ हिस्सों में सड़क मरम्मत की आवश्यकता है.
—————
/ गंगा
You may also like
पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह मिच ओवेन को चुना
252 साल का हुआ भागलपुर, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
नालंदा जिले के पयर्टक स्थल हिरण्य पर्वत को ईको टूरिज्म हब बनाने को लेकर वन मंत्री ने दी 2.64 करोड़ रूपये की मंजुरी
नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी आग, टला हादसा
सातवीं क्लास की सोशल साइंस की किताबों में मुग़लों के चैप्टर हटाने को लेकर छिड़ी बहस