नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
समरकंद (उज़्बेकिस्तान) में चल रहे फिडे ग्रांड स्विस 2025 की शुरुआत भारतीय खिलाड़ियों के मिले-जुले परिणामों के साथ हुई। मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी एटिएन बाक्रो को पहले ही दौर में हराकर धमाकेदार आगाज़ किया।
गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए कैरो-कान डिफेंस अपनाया और बीच खेल (मिडलगेम) में अद्भुत जटिलताएँ पैदा कर दीं। बाक्रो बराबरी पर टिके रहने की कोशिश करते रहे लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर ने एक शानदार एक्सचेंज बलिदान देकर निर्णायक बढ़त बनाई और जीत अपने नाम की। अगली बाज़ी में गुकेश सफेद मोहरों से उतरेंगे।
दूसरी ओर, शीर्ष वरीयता प्राप्त आर. प्रज्ञानानंद को अमेरिका के जेफ्री जियोंग ने ड्रॉ पर रोक दिया। फ्रेंच डिफेंस में खेले गए इस मुकाबले में जियोंग ने लगातार मोहरे बदलते हुए हल्का दबाव बनाया, लेकिन खेल अंततः दोहराव पर समाप्त हुआ।
महिला विश्व कप विजेता और ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ओपन सेक्शन में शुरुआत अभिमन्यु पुराणिक से हारकर की।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में, विजेता विदित गुजराती ने जर्मनी के अलेक्जेंडर डोंचेंको को परास्त किया, जबकि पी. हरिकृष्णा को स्लोवेनिया के एंटन डेंचेनकोव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए हराया। निहाल सरीन जर्मनी के रस्मुस स्वाने से ड्रॉ पर रुके।
महिला वर्ग में, आर. वैशाली ने उज़्बेकिस्तान की गुलरुखबेगिम तोखिरजोनोंवा को हराकर जीत से अभियान शुरू किया। वहीं, वंतिका अग्रवाल ने यूक्रेन की यूलिया ओस्माक को मात दी। भारत की डी. हरिका का मुकाबला इज़रायल की मार्सेल एफोरिम्स्की से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
17 साल के बॉयफ्रेंड के साथ बिना कपड़ों के थी 33 साल की महिला, 6 साल की बच्ची ने देखा तो गला दबाकर कर दी हत्या
मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य
ग्वालियरः जिले में टोकन प्रणाली से कराया जा रहा है खाद वितरण
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल काे भेंट की मीमांसा दर्शन पर आधारित पुस्तकें
बोडोलैंड क्षेत्र में किसानों के हित में कई पहल: मुख्यमंत्री