हिसार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । विभिन्न मुद्दों को लेकर 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भवन निर्माण कामगार यूनियन प्रभावी भागीदारी करेगी। यूनियन ने गांव टोकस और पातन में बैठक की। इसमें हिसार तहसील के सचिव राकेश गंगवा ने शुक्रवार काे कहा कि चार लेबर कोड को रद्द करवाने, समय पर लाभ देने, नया पंजीकरण चालू करवाने, न्यूनतम वेतन निर्धारण के अलावा निरंतर बढ़ती महंगाई और बिजली के दामों में बढ़ोतरी आदि को लेकर यह हड़ताल हो रही है। उन्होंने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार समय रहते मजदूरों के हक में कार्य करे वरना आने वाले समय में मजदूरों के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। मजदूरों के लाभ के फर्म 2-3 वर्षों तक लटके रहते हैं। श्रम विभाग द्वारा मजदूरों की अनदेखी के कारण मजदूरों में भारी रोष है। इस मौके पर टोकस कमेटी के प्रधान आजाद सिंह, उप प्रधान विजेंद्र, सचिव सरोज, कैशियर परवीन, पूनम, लक्ष्मी, सपना, सुनीता, कविता, भतेरी, रोशनी, शकुंतला, गुड्डी, फूली देवी, शीला, कल्पना, सरोज, समेसथा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं पातन गांव में भवन निर्माण कामगार यूनियन ने बैठक में हड़ताल में भारी संख्या में भाग लेने का आहवान किया। इस दौरान हिसार तहसील के सचिव राकेश गंगवा, कलावती, सुमित्रा, ओमपति, सुमन रानी, सरोज, रेखा, गुड्डी, चंद्रा देवी, प्रेमा, कमलेश, मामो, निर्मला, विमला व अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
एलआईसी ने नव जीवन श्री और नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम स्कीम लॉन्च की
धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस समारोह, धर्मशाला पंहुचे अरुणाचल के मुख्यमंत्री
भोपाल : रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का है संकल्प : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुजफ्फरनगर : विवाद के बीच 'पंडित जी वैष्णो' ढाबे से हटाए गए मुस्लिम कर्मचारी