सुलतानपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी। शव गुरुवार की सुबह किंदीपुर बाजार मे शराब ठेके के पीछे पेड़ के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
चांदा कोतवाली के कायामुद्दिनपुर (किंदीपुर) निवासी महेश कुमार उर्फ मेंटल ( 35) पुत्र गंगादीन का शव गुरुवार को मिला। युवक महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था । परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों को उनका शव किंदीपुर बाजार के शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले । वह शादीशुदा था और उनके दो बच्चे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं । पुलिस टीम मौके पर पहुंच के जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
US के स्टोर में रेग्युलर चोरी करने जाती थी महिला, पकड़ी गई तो पुलिस के आगे लगी गिड़गिड़ाने!
Health Tips- खाली पेट भीगी मेथी खाने से मिलते हैं ये लाभ, ऐसे करें इनका सेवन
आपके पेशाब का` रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
पूर्वांचल में गंगा के साथ घाघरा और सरयू भी ढा रही कहर, खतरे के निशान पर उफन रहीं नदियां
Health Tips- क्या आपके हाथ कांपते हैं, तो इस विटामिन हो गई शरीर मे कमी