पश्चिम मेदिनीपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा काली मंदिर के पास sunday रात एक प्रसाद की दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि आग रात करीब 11 बजे के आसपास लगी, जब अधिकांश दुकानें बंद थीं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बेलदा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खड़गपुर से दमकल की गाड़ी बुलाई गई. बताया गया कि आग इतनी तेज थी कि पुलिस को शटर तोड़कर अंदर घुसना पड़ा. इसके बाद दमकल कर्मियों, बेलदा पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
यह दुकान काली मंदिर के प्रधान पुरोहित की थी, जहां प्रसाद और पूजा सामग्री बेची जाती थी. आग में पूरा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक के अनुसार, करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
इस घटना से काली मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

India Economic Growth: टैरिफ की तलवार और मंदी का चक्रव्यूह... भारत की सबसे मजबूत 'ढाल' जो हर वार झेलने को तैयार

Studds IPO: स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड आईपीओ का घोषित हो गया प्राइस बैंड, जानिए GMP भी

एके-47 रायफलें, एसएलआर और बीजीएल, कंधे पर थे खतरनाक हथियार, सरेंडर करने पहुंचे 21 नक्सलियों में कई थे टॉप लीडर

क्या टी20 में बरकरार रहेगा ना हारने का सफर, वर्ल्ड कप से पहले ये है सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे बड़ा चैलेंज

₹1300000000000 की डील... विदेशी पैसे के लिए चुंबक बने भारतीय बैंक, दुनियाभर की कंपनियां लगी लाइन में





