नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में 2014 से पहले लोगों पर ‘पेपर वर्क और टैक्स’ का बोझ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2017 में जीएसटी आने के बाद से यह लगातार घट रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोयल ने आज पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर जीएसटी पर हुए ऐतिहासिक फैसले से संबंधित विषयों पर बातचीत की। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों मे समय के साथ जितना संभव हुआ कटौती की है। देश के उपभोक्ताओं को लाभ देने का सिलसिला लगातार जारी रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में लोगों पर उत्पाद शुल्क, वैट, केंद्रीय बिक्री कर और प्रवेश कर के रूप में 30 प्रतिशत से ज़्यादा कर का बोझ था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक मज़बूत अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है। इससे न केवल करों में कमी आई है, बल्कि जीएसटी दरों को सरल और युक्तिसंगत बनाया गया है और व्यापार करने में आसानी हुई।
उन्होंने कहा कि जीएसटी कर व्यवस्था की परिकल्पना अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने की थी, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार कुछ नहीं कर पाई। राज्य सरकारों को भी उन पर भरोसा नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के कारण जीएसटी आज यथार्थ बना है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में वादे ज्यादा और काम कम था। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के अलावा कोई भी प्रभावशाली कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार सत्ता में आई, हम सब जानते हैं कि उस समय देश की अर्थव्यवस्था कितनी कमज़ोर थी। कांग्रेस के राज में, भ्रष्टाचार के अलावा, उन्होंने कोई बदलावकारी फ़ैसले नहीं लिए। वो सिर्फ़ वादे करते थे, लेकिन काम नहीं होता था।”
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का जीएसटी में ऐतिहासिक और व्यापक बदलाव लाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आजादी के बाद पहली बार इतने बड़े रूप में देश में कर संरचना में बदलाव किया गया है। उन्होंने जीएसटी दरों में बदलाव को उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत बताया और कहा कि इससे देश में बिजनेस करना आसान होगा। एक नई उमंग के साथ देश के किसान, युवा, महिलाएं, छोटे व मझोल उद्योग और हर वर्ग के उपभोक्ता व उद्यमी सभी को एक बड़ा तोहफा 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन मिलने जा रहा है।
————–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
Baba Vanga: क्या 2026 में हो जाएगा दुनिया का अंत? बेहद चौकानें वाली है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
अयोध्या विस्फोट: CM योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश
Health Tips- खाली पेट दूध और केला सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगते हैं दांत खराब, जानिए कौनसा हैं वो विटामिन