Next Story
Newszop

इंदौरः मिशन एक्सपोर्ट फ्रॉम एमपी के अंतर्गत हुआ कॉफी विद एक्सपोर्टर्स कार्यक्रम

Send Push

इंदौर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । एमपीआईडीसी क्षेत्रीय कार्यालय इन्दौर द्वारा जिले में नए निर्यातकों को प्रशिक्षित करने के लिए शुक्रवार को ‘कॉफी विद एक्सपोर्टर्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 100 से अधिक निर्यातक, स्टार्टअप एवं ऐसे उद्यमी जो एक्सपोर्ट प्रारंभ करना चाह रहे हैं, उपस्थित हुए। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निर्यातकों एवं नवाचारकों को निर्यात प्रक्रिया, शासकीय सहायता, शासन की योजनाओं, ब्रांडिंग, गुणवत्ता मानकों, वित्तीय प्रबंधन तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार से अवगत कराना था, ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफलतापूर्वक भाग ले सकें।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन एक्सपोर्ट फ्रॉम एमपी का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में निर्यात क्षमताओं से युक्त उत्पादों की पहचान कर उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, उनके सतत विकास को सुनिश्चित करना तथा निर्यात को बढ़ावा देना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निवेश संवाद, ज्ञान-विनिमय सत्र आदि निरंतर रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में म.प्र. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, इन्दौर के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति द्वारा अपने विचार साझा करते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश से 66000 करोड़ से अधिक का निर्यात किया जा रहा है, जिसमें इन्दौर संभाग का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक का है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि देश के कई बड़े शहरों का निर्यात हमारे राज्य से तुलनात्मक है, इसलिए हमें इस क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रत्येक उत्पाद जिसमें निर्यात की क्षमता है, को वैश्विक बाजार तक पहुंचाना चाहती है।

एमपीआईडीसी के अंदर गठित एक्सपोर्ट प्रमोशन सेल नए निर्यातकों की मदद के लिए निरन्तर उपलब्ध है। साथ ही इस तरीके की कार्यशालाएं हम क्षेत्र के अन्य जिलों में भी निरन्तर आयोजित करते रहेंगे। हमारा प्रथम लक्ष्य 100 दिन में 100 नए निर्यातक बनाना है।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता स्वप्निल गर्ग, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र इंदौर, विकास पाटकर, शाखा प्रबंधक, ECGC, इंदौर, नीलेश त्रिवेदी, सहायक निदेशक, MSME & DFO अमित कुमार बेरेथा, एम.पी. चैप्टर प्रमुख,फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) एवं राकेश अग्रवाल, सीईओ, विल्सन एंटरप्राइजेस, प्रकल्प जैन, प्रबंध निदेशक, एफफोलॉजिक द्वारा अपने-अपने विषय की एक्सपोर्ट की बारिकियों से अवगत कराया।

कृष्ण मुरारी, प्रबंध संचालक, महावीर होम डेकोर जो कि होम टेक्सटाईल की एक बड़ी निर्माता कंपनी है, के द्वारा प्रतिभागियों को अपने एक्सपोर्ट के अनुभव से अवगत कराया। महावीर होम डेकोर ई-कॉमर्स के माध्यम से प्रदेश से होम टेक्सटाईल की एक बड़ी निर्यातक कंपनी है।

इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में Importer Exporter Code का स्पाट पंजीयन कराए जाने की सुविधा भी प्रदान की गई थी, जिसमें लगभग 15 रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म भरे गए। सत्र के उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सहभागियों ने अपने व्यवसाय से जुड़े वास्तविक मुद्दों को सामने रखकर वक्ताओं से समाधान प्राप्त किया।

‘कॉफी विद एक्सपोर्टर्स कार्यक्रम ने यह दर्शाया कि मध्य प्रदेश अब मेक इन इंडिया से आगे बढ़कर शिप फ्रॉम इंडिया की अवधारणा को जमीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक मजबूत एवं प्रेरक कदम बढ़ा चुका है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now