लोहरदगा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है।
जिले में लगातार हो रहे बाइक चोरी के विरुद्ध लगातार पुलिस अभियान चला रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली के लोहरदगा कृषि बाजार से चोरी की गई मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री की जा रही है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी की टीम गठित कर छापेमारी की गई।
गिरफ्तार बाइक चोरों में अफराज अंसारी , सईदुल अंसारी ,मकबूल अंसारी और आफताब अंसारी शामिल है।
इनके पास से चोरी किए गए सात मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि यह एक कुख्यात मोटरसाइकल चोर गिरोह था। जिसका भांडा फोड़ हो गया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग बाजार, पार्क जगह को चिन्हित कर मोटरसाइकिल की चोरी किया करते थे और इसकी खरीद बिक्री किया करते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किसˈ
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 500 मिलियन रुपये का आंकड़ा पार
Brody Jenner और Tia Blanco ने की शादी, Caitlyn Jenner ने दी उपस्थिति
विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी मिलेगा योजनाओं का लाभः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जब पहली बार मशीन से बर्फ जमाने का हुआ था प्रदर्शन