अल्मोड़ा, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित रह चुके छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के अधीन आने वाले तीनों विश्वविद्यालयों एसएसजे, कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन में स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पंजीकरण के लिए पुन: खोल दिया है।
पूर्व में प्रवेश पंजीकरण के लिए शासन की ओर से अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की थी। पंजीकरण की तिथि निकलने से कई छात्र-छात्राओं के पंजीकरण नहीं हो पाए थे। समर्थ टीम ने बताया कि अब तक विवि में प्रवेश के 9835 ने आवेदन किया है।
इनमें अल्मोड़ा परिसर के लिए 1805, पिथौरागढ़ के लिए 2281, बागेश्वर के लिए 720 और चंपावत परिसर के लिए 452 पंजीकरण किए गए हैं।
समर्थ पोर्टल के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार उच्च शिक्षा सचिव के निर्देशों पर पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, अब वह दस जुलाई से पहले पंजीकरण करा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
भारतीय नौसेना ने INCET 01/2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किए
खिचड़ी: भारतीय संस्कृति का अनमोल व्यंजन और इसका ऐतिहासिक सफर
छांगुर बाबा केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बाबा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी
बांग्लादेश के गोपालगंज में हिंसा, आगजनी, चार की मौत, हालात बिगड़े, कर्फ्यू लगाया गया
'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!