Next Story
Newszop

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा हम बिल का लगातार कर रहे है विरोध

Send Push

किशनगंज,19अप्रैल . राजद वक्फ संशोधन बिल का लगातार विरोध कर रही है. इस कानून को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है. यह बातें शनिवार को राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में 5 मई को सुनवाई होगी. जीत हमारी होगी. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि इस मुल्क की विरासत को बचाने की आवश्यकता है. हमारी पार्टी पूरे मुल्क में एकता अमन शांति की बात करती है. हम सभी को एक साथ लेकर चलते है. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि भाजपा ने किसानों के खिलाफ कानून लाया था लेकिन पूरा देश जागरूक हुआ और अंततः वह कानून वापस लेना पड़ा. कोई कानून तभी सफल होगा जब जनता की सहमति हो. देश और सरकार चलाने के लिए केवल बहुमत ही नहीं, बल्कि नैतिक मत भी आवश्यक हैं. प्रेसवार्ता में विधान पार्षद कारी शोएब, किशनगंज विधायक इजहारुल हसन, कोचाधामन विधायक इजहार अस्फी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार, वरीय राजद नेता देवेन यादव, दानिश इकबाल, मज़हरुल हसन, मो. रेहान, मो. खुर्शीद, जावेद प्रधान आदि मौजूद थे.

/ धर्मेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now