भोपाल, 2 मई . आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास संस्कृति विभाग द्वारा एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में चल रहे पांच दिवसीय ‘एकात्म पर्व‘ में आज (शुक्रवार को) आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती मनाई जाएगी. आदि शंकर के प्रकटोत्सव पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित होंगे. समारोह की अध्यक्षता जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद करेंगे.
प्रकटोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट संतों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. इनमें विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी परमानंद गिरि, स्वामी प्रणय चैतन्यपुरी, आचार्य मिथिलेशआनंद शरण, गौरांग दास प्रभु, पूर्ण प्रज्ञा और स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती उपस्थित रहेंगे. कई जिलों से कलाकार भी अपनी प्रस्तुति भी देंगे.
आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा गठित आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा 28 अप्रैल से 2 मई तक पांच दिवसीय एकात्म पर्व का आयोजन किया जा रहा है. एकात्म धाम ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत के लोकव्यापीकरण हेतु आयोजित एकात्म पर्व में अन्य गतिविधियां जैसे अद्वैत लोक प्रदर्शनी, अद्वैत शारदा पुस्तकालय आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
तोमर
You may also like
छत्तीसगढ़ : नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी
पाक क्रिकेटरों पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक: बाबर आजम, रिजवान और शाहीन के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
इंडियाएआई मिशन और इंटेल इंडिया ने एआई क्षमताओं और कौशल को आगे बढ़ाने के लिए की साझेदारी
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक, भारत की एक और डिजिटल स्ट्राइक
घूस ले रहे कोतवाल को थाने से घसीट ले गई योगी की पुलिस, वीडियो देख लोग बोले- वाह भाई वाह 〥