– अपेक्षाकृत छोटा और कम चमकदार महसूस होगा वैशाख पूर्णिमा का चांदभोपाल, 11 मई . खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए सोमवार, 12 मई को वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के दिन एक खास खगोलीय घटना हो जा रहे है. इस दिन आम पूर्णिमा की तुलना में बुद्ध पूर्णिमा का चंद्रमा न केवल छोटा महसूस होगा, बल्कि इसकी चमक भी अपेक्षाकृत कमजोर होगी. इस दौरान चंद्रमा सूर्यास्त के बाद शाम को पूर्व दिशा में उदित होता दिखेगा और रातभर आकाश में रहकर सुबह सबेरे पश्चिम दिशा में अस्त होगा.
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने रविवार को इस खगोलीय घटना के बारे में बताया कि सोमवार की रात्रि चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी लगभग चार लाख छह हजार किलोमीटर होगी. पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी अधिक दूर होने के कारण वह न केवल अपेक्षकृत छोटा महसूस होगा, बल्कि चमक भी कम महसूस होगी. खगोल विज्ञान में इसे माइक्रोमून का नाम दिया गया है, जबकि सुपरमून पूर्णिमा के समय यह दूरी लगभग तीन लाख 60 हजार किलोमीटर रहती है.
सारिका ने बताया कि इसे माइक्रो फ्लावर मून नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि पश्चिमी देशों में मई में कई जंगली फूल खिलते हैं. संभवत: रंग-बिरंगे फूलों ने वहां के निवासियों ने चंद्रमा का यह नामकरण किया है. भारत में माह का नामकरण पूर्णिमा पर चंद्रमा के आसपास स्थित नक्षत्र के नाम पर किया जाता रहा है. चूंकि पूर्णिमा पर चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में होगा, इसिलए इस महीने का नाम वैशाख तथा पूर्णिमा को वैशाखी पूर्णिमा नाम दिया गया है.
क्या होता है माइक्रोमून –सारिका ने बताया कि चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा एक अण्डाकार पथ पर करता है. चंद्रमा की कक्षा में पृथ्वी के सबसे निकट स्थित बिंदू को पेरिगी कहा जाता है, जबकि पृथ्वी से सबसे दूर स्थित बिंदू को अपोजी कहा जाता है. जब पूर्णिमा अपोजी के आसपास होती है, तो उसे माइक्रोमून, मिनीमून या अपोजी मून कहा जाता है.————
तोमर
You may also like
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन
चीन के दुश्मनों को 6th जेनरेशन फाइटर जेट से पाट देना चाहता है जापान? भारत के पार्टनर को दिया GCAP विमान का ऑफर
Virat Kohli Retire From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे
विराट कोहली ने दिया करोड़ों फैंस को झटका, टेस्ट फॉर्मैट से लिया संन्यास
ये है बीमा क्लेम गैंग, टार्गेट पर यूथ, करोड़ों का Life Insurance; हथौड़े से कत्ल फिर लाश पर कार चढ़ाकर...