सहारनपुर, 26 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के निहाल खेड़ी गांव में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई लोग मलबे में दब गए.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटनास्थल के आसपास शवों के अंग बिखरे मिले हैं. धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि जब धमाका हुआ तो जमीन हिल गई. ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. इस घटना में कई लोगों के मरने की खबर है, लेकिन अभी सही आंकड़ा पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
/ MOHAN TYAGI
You may also like
रीवाः मुख्यमंत्री आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का करेंगे लोकार्पण
मप्रः मुख्यमंत्री माय रीवा सिटीजन ऐप का करेंगे शुभारंभ
रीवाः मुख्यमंत्री आज करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
मंडला के राजनगर में दो दिसवीय आदि उत्सव आज से, केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम होंगे शामिल
मप्रः नीट यूजी परीक्षा आज, केंद्रों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम