ज़ाग्रेब (क्रोएशिया), 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के युवा ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर 2025 के ज़ाग्रेब चरण में रैपिड खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को समाप्त हुए रैपिड सेक्शन में पोलैंड के जान-क्रिज़्टोफ डूडा दूसरे स्थान पर रहे।
गुकेश की शुरुआत पहले राउंड में हार के साथ हुई थी, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए लगातार पांच मुकाबले जीत लिए, जिनमें एक जीत पूर्व विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ भी शामिल रही। इसके बाद गुकेश ने सातवें और आठवें राउंड में क्रमशः अनीश गिरी और इवान सारिच के साथ ड्रॉ खेला।
अंतिम राउंड में उन्होंने अमेरिका के वेसली सो को हराकर रैपिड सेक्शन में कुल 14 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। डूडा 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कार्लसन ने 10 अंक जुटाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भारत के ही आर. प्रज्ञानानंद ने 9 अंकों के साथ फैबियानो करूआना के साथ संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया।
अब प्रतियोगिता का ब्लिट्ज सेक्शन खेला जाएगा। रैपिड और ब्लिट्ज दोनों सेक्शनों के संयुक्त अंक के आधार पर समग्र विजेता का फैसला किया जाएगा।
यह ग्रैंड चेस टूर 2025 का तीसरा टूर्नामेंट है। इससे पहले पोलैंड और रोमानिया चरण क्रमशः अप्रैल और मई में खेले गए थे। प्रज्ञानानंद ने रोमानिया के बुखारेस्ट में खिताब जीता था और वारसॉ, पोलैंड में तीसरे स्थान पर रहे थे।
अमेरिका में अगस्त में दो और टूर्नामेंट होंगे, जबकि अंतिम चरण ब्राज़ील में सितंबर से अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों प्रारूप
शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: Jamie Smith ने नाबाद 184 रनों की पारी खेलकर रचा इतिहास, तोड़ा 28 साल पुराना महारिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, लेकिन टीम इंडिया को मिली हार
मंजीरे की थाप पर थिरके डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कार्यकर्ताओं संग झूमते हुए इन्टरनेट पर वायरल हुआ VIDEO
मुकदमे के मुख्य गवाह के हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
Vastu Shastra: घर में रखी बंद घड़ी भी खोल सकती हैं आपकी किस्मत के द्वार, फेंकने से पहले कर ले ये काम