मीरजापुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . हलिया विकास खंड के गलरा गाँव में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन मंगलवार को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. कथा वाचक पंडित प्रभानाथ मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला, इंद्र के अहंकार विनाश और रुक्मिणी विवाह की मनमोहक कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया.
कथा के दौरान पं. मिश्र ने बताया कि जब इंद्र के अहंकार को मिटाने के लिए भगवान कृष्ण ने इंद्र पूजा को बंद कराया, तो क्रोधित होकर इंद्र ने घनघोर वर्षा प्रारंभ कर दी. बृजवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण कर लिया और सात दिन तक अन्न, जल त्यागकर सभी की रक्षा की. इससे इंद्र का अभिमान चूर हो गया और अंततः उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पण कर क्षमा मांगी.
इसके बाद कथा वाचक ने भगवान कृष्ण और गोपियों की महारास लीला तथा कंस के षड्यंत्रों के विफल होने और द्वारिका नगरी की स्थापना के पश्चात रुक्मिणी विवाह की कथा का मधुर वर्णन किया. कथा के दौरान वातावरण जय श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंज उठा. कार्यक्रम के मुख्य यजमान कृष्ण दत्त मिश्र रहे. कथा के उपरांत आरती व पूजन के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर पंडित शिवशंकर दूबे, रमाकांत मिश्र, मुन्नू मिश्र सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा के दिव्य भावरसामृत का पान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

CJI Gavai News: न्यायपालिका के पास न तो तलवार की ताकत है और न ही शब्दों की....मुंबई में छात्रों से बोले सीजेआई गवई

'तुम उससे क्यों बात करती हो...' और ब्लेड से पत्नी की 'नाक' काट दी, डंडे से पीटा फिर खुद अस्पताल लेकर पहुंचा और भर्ती कराया

सीमा तपारिया ने नौशीन अली सरदार के उस बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा था- तुम मुस्लिम हो इसलिए रिश्ता नहीं ढूंढ सकती

यूपी वाले ध्यान दें! बिहार में वोटिंग के दिन इन इलाकों में शराब से ताड़ी तक की दुकानें रहेंगी बंद

India China Yuan Trade: चीन को भारत का बड़ा बूस्टर... लेनदेन का महा-प्लान, 'हां' होते ही ताकत का गणित बदल जाएगा?





