जींद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने गांव खरकरामजी में शराब ठेकेदार की गोलियां मार कर हत्या करने के दो 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों जतिन उर्फ डेविड व रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अबतक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में गांव साहनपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव खरकरामजी निवासी सोनू, गांव बुढाखेडा निवासी तकदीर, जुलाना के वार्ड 11 निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सीसी टीवी फूटेज में वीरेंद्र पर फायरिंग करते गांव मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा, गांव रामराय निवासी जतिन उर्फ डेविड, पटियाला चौक निवासी रोहित राणा भी दिखाई दिए थे। जो घटना के बाद से भूमिगत थे। जिला पुलिस ने तीनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जतिन व रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्याकांड के 25-25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अबतक इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए दोनों इनामी आरोपितों पर नौ दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद मामले में फरार ईनामी आरोपी रामपाल उर्फ बाबा निवासी गांव मालवी जिला जींद को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन ने गत 21 जून को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 20 जून शाम को उसका दोस्त शराब ठेकेदार गांव खरकरामजी निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र गांव में ही गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सर्वे भवन्तु सुखिन: हिन्दू का मूल आदर्श : डॉ. कृष्ण गोपाल
दलाई लामा एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
SSC CHSL भर्ती 2025: 3131 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रंग लगाई सफाईकर्मियों की मेहनत, स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के इन सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें लिस्ट