जम्मू, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । नटरंग संस्था इस रविवार, 6 जुलाई को शाम 6 बजे अभिनव थियेटर, जम्मू में अपने नवीनतम बाल नाटक हम हैं प्रतिभावान का मंचन करने जा रही है। इस बात की जानकारी नाटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने अधिक से अधिक दर्शकों से अपील की है कि वे इस नाटक को देखने आएं, जो एक माह की थिएटर कार्यशाला के बाद बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि नटरंग का विश्वास है कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, जिसे थिएटर की सृजनात्मक प्रक्रियाओं के माध्यम से निखारा जा सकता है। 1990 से बच्चों के साथ नियमित थिएटर कार्यशालाएं आयोजित करते हुए नटरंग ने सैकड़ों बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया है।
इस वर्ष का बाल नाटक हम हैं प्रतिभावान नटरंग की इस सोच को प्रमाणित करता है कि प्रत्येक बच्चा प्रतिभाशाली है। इस नाटक में अभिनय के साथ-साथ बच्चे गायन, नृत्य और कविता पाठ भी करेंगे, जिससे यह प्रस्तुति और अधिक आकर्षक बन जाती है। इस नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रंग निर्देशक सुमीत शर्मा ने किया है, जिन्होंने अनेक प्रभावशाली बाल नाटकों का निर्देशन कर बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान किया है। निर्माण टीम में चंदर शेखर, सनी मुजू, पवन वर्मा, मोहम्मद यासीन, कननप्रीत कौर, कार्तिक कुमार और वंदना ठाकुर शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
मराठी अस्मिता में एकजुट, 20 साल बाद एक मंच पर आएंगे राज और उद्धव
आज का मेष राशिफल, 5 जुलाई 2025 : किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा सकते हैं, नया काम शुरू कर सकते हैं
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया