कहा- ‘रेल यात्रा स्मृतियों को ताजा कर देती है’ ट्रेन में सफर का अनुभव हमेशा खास रहता है
-रायपुर 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के मैनपाट में आज से शुरू होने वाले सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह ट्रेन से अंबिकापुर पहुंच गए हैं।रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी पहुंचे हैं।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिले के मैनपाट में हाेने वाले भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने अंबिकापुर (सरगुजा) के लिए रवाना हुए। रविवार की देर रात राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक वह रेल सफर कर सरगुजा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के चेहरे पर खास उत्साह और खुशी देखने को मिली।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आज से तीन दिन तक चलेगा. इससे ज्ञान अर्द्धन होगा और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यह लाभदायक साबित होगा।रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में पहले हम प्रशिक्षण लेंगे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ का मैनपाट, जिसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पूरे देश में प्रचार प्रसार होगा।
रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होते समय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार की देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा कि—“रेल यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है। जब भी ट्रेन से सफर का मौका मिलता है, वो अनुभव खास रहता है।” उन्होंने आगे लिखा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों से सीधे मिलने और ज़मीनी हालात जानने का अवसर मिलेगा। इस सफर में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बुजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी मौजूद रहे। ट्रेन में सभी जनप्रतिनिधियों ने आम यात्रियों से भी बातचीत की और स्टेशन पर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन के बड़े पदाधिकारी और मंत्री देर रविवार शाम मैनपाट पहुंचे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल सहित अन्य विधायक मैनपाट पहुंच गए है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है नया भाव!
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
हमारी सरकार का खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर विशेष जोर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
16 फुट लंबे किंग कोबरा के साथ 6 मिनट तक खेलती रही महिला वन अधिकारी, VIDEO देख लोग बोले - 'वो स्त्री है....'
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत