नई दिल्ली, 24 अप्रैल . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को शून्य खसरा-रूबेला अभियान 2025-26 का शुभारंभ किया और इसकी आईईसी सामग्री जारी की. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक देश के 322 जिलों में खसरे का और 487 जिलों में रूबेला का भी कोई मामला नहीं आया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल खसरे और रूबेला के खिलाफ टीकाकरण अभियान नहीं है, बल्कि यह देश के करोड़ों बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने का एक तरीका है. उन्होंने निगरानी के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम को देश में खसरे और रूबेला के प्रत्येक मामले की निगरानी करनी चाहिए और एक भी मामला अनदेखा नहीं रहना चाहिए. नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को खसरे और रूबेला के खिलाफ देश में किए गए काम के लिए चैंपियन का पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी.
इस अवसर पर उन्होंने राज्य मंत्रियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से सार्वजनिक और प्रेस बैठकें आयोजित करने का भी आग्रह किया, जहां सक्रिय जनभागीदारी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी दी जा सके. उन्होंने राज्यों से खसरा और रूबेला के खिलाफ टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सभी विधायकों, सांसदों, स्थानीय और पंचायत प्रमुखों की भागीदारी का भी आह्वान किया.
————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
मां से आंखों के सामने बेटे से करवाया नाबालिग लड़की का रेप, फिर दिया बेच ⤙
'अपने सारे कपड़े उतारो और बिकिनी में बैठो' टीवी अभिनेत्री ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
Laptop Tips- आपके लिए कितनी RAM वाला लैपटॉप रहता हैं सही, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
मोबाइल की सुरक्षा के 5 असरदार तरीके, हैकर्स के छूट जाएंगे पसीने
28 अप्रैल से गुरु की कृपा बनेगी इन 4 राशियों के लोगो पर जाने क्या कहती है आपकी राशि