मुरादाबाद, 27 मई . मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में विकास कार्याे की मंडलीय समीक्षा बैठक की. जिसमें कमिश्नर ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ हर पात्र एवं जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे. इसको अधिकारी अच्छे से सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आकांक्षीय विकास खंडों की मॉनीटरिंग के संबंध में जनपद सम्भल की स्थिति खराब होने पर मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम्भल को स्थिति में सुधारने के निर्देश दिए.
मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को अच्छे से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी सीएमओ को स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की सही से समीक्षा करने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के अन्तर्गत मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करवाकर टीबी मरीजों का चिन्हीकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया.
इसके साथ ही कमिश्नर ने कहा कि टीबी मरीजों के लिए लोकल लेवल पर डायटिशियन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये. सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन नापने की मशीनें सहित सम्बन्धित इक्विपमेंट रहें इसको सुनिश्चित किया जाए. सैम और मैम बच्चों के डेटा को सही से मॉनिटरिंग कर स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री एक अहम कड़ी है, इनकी ट्रैनिंग और कार्यप्रणाली पर अच्छे से ध्यान दिया जाये.
बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह, जिलाधिकारी रामपुर जोगिन्दर सिंह, जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर, जिलाधिकारी सम्भल राजेन्द्र पैंसिया, समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त मंडल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
गुरुवार को करें केले के पेड़ से जुडे़ ये 5 उपाय, कुंडली में गुरु होंगे मजबूत और आप पाएंगे नौकरी कारोबार में उन्नति
इन फलों के कारण पत्तथर बन गई है किडनी, अभी से हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान⌄ “ ↿
टीचर ने पेंट की ज़िप खोलकर किया… शर्म की हदें पार, कांपते-कांपते सुनाई आपबीती, देखें यहां..
फैटी लिवर से बचने के उपाय: ताड़गोला का महत्व
घर पर ही हो जाएगा माइग्रेन का इलाज, सिरदर्द के लिए नहीं लेनी पड़ेगी गोलियां, आजमाएं 3 आयुर्वेदिक नुस्खे