बीकानेर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर में आज प्रधानमंत्री के कर कमलों से ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ तथा ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ के शुभारम्भ कार्यक्रम का नई दिल्ली से का सीधा प्रसारण किया गया.
इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल के अनुरूप, Indian कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के निर्देशन में भा.कृ.अनु.प.–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एन.आर.सी.सी.), बीकानेर द्वारा केन्द्र परिसर में एक विशेष संवाद कार्यक्रम (Interaction Programme) का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर जिले के खीचिया, केसरदेसर, जांगलू, स्वरूपदेसर, गैरसर, मोलानिया, सोनियासर , सरूपरा, नापासर, जलालसर आदि गांवों के लगभग 250 किसानों सहित एनआरसीसी एवं बीकानेर स्थित आईसीएआर संस्थानों के वैज्ञानिकों,अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साही सहभागिता निभाई.
इस अवसर पर बीकानेर जिले के विधायक जेठानंद व्यास ने केन्द्र में आयोजित इस विशेष संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसानों एवं पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हुए खेती एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े रहना होगा तभी हम, भारत देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर तेजी से अग्रसर होंगे. उन्होंने किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी, इससे जुड़े प्रशिक्षण तथा भारत सरकार की किसानों के कल्याणार्थ योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया. उन्होंने क्षेत्रीय कृषि विकास, गाय, ऊँट आधारित आजीविका और किसानों की भागीदारी के महत्त्व पर बल दिया गया.
केन्द्र निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने इस दौरान संस्थान द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह संस्थान उष्ट्र संरक्षण एवं विकास तथा किसानों एवं पशुपालकों की उन्नति के लिए सदैव तत्परता से कार्य करता रहेगा.
कार्यक्रम के पश्चात केन्द्र में भारत सरकार की अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत चयनित किसानों को कृषि संसाधन (इनपुट) किट का वितरण किया गया. साथ ही ऊँट दुग्ध उत्पादों के प्रदर्शन, उष्ट्र प्रदर्शनी तथा किसानों के साथ संवाद सत्र जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें किसानों ने गहरी रुचि दिखाई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम