डेहरी आन सोन, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित श्री विजय राघव मंदिर के महंत श्याम नरायण स्वामी 60 की शुक्रवार को उनके सहयोगी ने डंडे से सिर पर मार कर हत्या कर दी।
एसडीपीओ अतुलेश झा के अनुसार आज श्री विजय राघव मंदिर के महंत की उनके ही सहयोगी ने सिर पर ईंट से मार दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए l घटना के बाद हत्यारा फरार हो गयाl आवाज सुन कर मंदिर में रहने वाले अन्य लोग आये और उन्हें इलाज के लिए नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल ले गएl जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईंl हत्या में शामिल आरोपित का पता चल गया हैl उसकी गिरफ्तारी को पुलिस संभावित ठिकानो पर छापे मारी कर रही हैl
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि महंथ से द्वेष से पुजारी ने इस घटना को अंजाम दिया गया हैlपुलिस मामले कि जांच कर रही हैl घटना कि सूचना मिलते थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही हैl
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
वाराणसी नगर निगम ने लोकल फार वोकल के संदेश के साथ अपशिष्ट सामग्री से तैयार की आकर्षक तिरंगा राखियां
अटके वेतन की बाधा दूर, रक्षाबंधन से पहले शिक्षकों के खाते में पहुंचेगा वेतन
डबल पैरालंपिक पदक विजेता प्रीति पाल का लक्ष्य – विश्व पैरा एथलेटिक्स में हासिल करना पर्सनल बेस्ट
(अपडेट) धराली आपदा: 729 रेस्क्यू, 16 लापता, राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के पालन की आदत को प्रोत्साहित करें: जस्टिस सप्रे