रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रणामी ट्रस्ट के अंतर्गत काम कर रही सामाजिक संस्था श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम दिव्यांग और निराश्रितों की सेवा जनवरी 2024 से कर रहा है।
सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दो दिनों में दो मंदबुद्धि व्यक्ति को आश्रम में लाया गया। जो मानसिक रोगी हैं। आश्रम की टीम को सूचना मिली कि कांके रिंग रोड में एक लावारिस अवस्था में मंदबुद्धि व्यक्ति घूम रहा है। साथ ही एक मंदबुद्धि व्यक्ति हरमू रोड में पड़ा हुआ है। आश्रम की टीम दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू करके आश्रम लाई। टीम में आश्रम के सेवा साथी परमेश्वर साहू, सूरज कुमार और सत्यम कुमार शामिल थे। इसके बाद अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई गई। बाद में सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य प्रेम सभागार) में लाया गया।
दोनों व्यक्तियों के नाम और पते की कोई जानकारी संस्था को नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि आश्रम की टीम को सूचना मिलने पर समय-समय पर जरूरतमंदों को रेस्क्यू किया जाता है। आश्रम में रह रहे इन सभी निराश्रितों को गुरुजी सदानंद महाराज के सहयोग से घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जाती है। प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि अभी सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में दिव्यांग और निराश्रितों की संख्या 40 हो गई है। इनका समुचित देखभाल और सेवा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
कंगना रनोट को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका: मानहानि केस रद्द करने की याचिका खारिज, बुजुर्ग किसान को कहा था '100 रुपये वाली औरत'
Health Tips- क्या आप इम्यूनिटी करना चाहते हैं स्ट्रांग, तो इन ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन
नेपाल के आंदोलन में फंसी थीं उपासना गिल, ऐसे हुई भारतीयों की घर वापसी!
नेपाल में हिंसक विद्रोह भड़काने वाले ये हैं पांच कारण
Health Tips- हाई ब्लड प्रेशर ने बढ़ा रखी हैं परेशानी, कम करने के लिए इन ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन