शिमला, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradesh में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के उंचे इलाकों में प्राकृतिक जलस़्त्रोतों का जमना शुरू हो गया है. लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग, ताबो और कुकुमसेरी में गुरूवार रात्रि से शुक्रवार सुबह तक न्यूनतम तापमान क्रमशः -2.9, -2.4 व -2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इन स्थानों में पिछले कुछ दिनों से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है. आगामी 14 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.
शुक्रवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन की शुरूआत खिली धूप से हुई. पहाड़ी इलाकों में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है. मंडी जिला के सुंदरनगर में आज सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार हिल स्टेशन शिमला, कुफरी और मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमशः 10.2 डिग्री, 7.8 डिग्री और 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें, तो सुंदरनर में 8.7 डिग्री, भुंतर में 6.4 डिग्री, कल्पा में 1.4 डिग्री, धर्मशाला में 12.2 डिग्री, ऊना में 12 डिग्री, नाहन में 11.9 डिग्री, पालमपुर में 8 डिग्री, सोलन में 7.4 डिग्री, कांगड़ा में 9 डिग्री, मंडी में 9.6 डिग्री, हमीरपुर में 9.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 11.2 डिग्री, नारकंडा में 6.1 डिग्री, सियोबाग में 5 डिग्री, बरठीं में 10.5 डिग्री, कसौली में 13 डिग्री, पांवटा साहिब में 16 डिग्री, सराहन में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

सिर कटा लूंगा मगर गोल टोपी नहीं पहनूंगा... केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने जुबली हिल्स चुनाव में मारा रेवंत रेड्डी पर ताना

जायद खान के गले में जनेऊ, मां जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार, गम में डूबे दिखे ऋतिक रोशन भी

पाकिस्तान का गुपचुप न्यूक्लियर टेस्ट... ट्रंप के दावे पर क्या कह रहा भारत? विदेश मंत्रालय से आ गया जवाब, देख लीजिए वीडियो

अडानी की झोली में आया बिहार का बड़ा बिजली प्रोजेक्ट, पूर्व मंत्री ने लगाया घोटाले का आरोप

मोहसिन नकवी 'ना-ना' करते हुए पहुंचे दुबई, ICC मीटिंग चालू, भारत उठा रहा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा




