रामगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेलो झारखंड के तहत चल रहे रामगढ़ जिला मैदान में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को तीन फाईनल मैच खेले गए। जिसमें धनबाद जिला की टीम ने बालक वर्ग के अंडर 17 में हजारीबाग जिले को 4–0 से हराकर चैंपियन बना। वहीं अंडर 15 बालक वर्ग में भी धनबाद जिले की टीम ने गिरिडीह जिला को 3- 1 से पराजित कर फाइनल का विजेता बना। दूसरी ओर अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला की टीम ने कोडरमा जिले की टीम को 3– 1 से पराजित कर चैपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
इससे पूर्व फाईनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल और जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम का झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ के एडीपीओ नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज ने स्वागत किया। अतिथियों ने फाइनल मुकाबला खेल रहे टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को किक मारकर मैच शुरू किया। इस दौरान रेफरी के भिसिल बजते ही खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया।
मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रामगढ़ जिला अपनी मेजबानी के लिए जाना जाता है। यहां पर आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। झारखंड सरकार ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासकर मंच देने का काम कर रही है। खिलाड़ी अपना प्रयास निरंतर जारी रखे।
सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएं। क्योंकि खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाकर कई लोग उदाहरण बने है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम और जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को अनुशासन के साथ खेलने के लिए बधाई दी। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की बात कही। अतिथियों ने प्रमंडल स्तरीय चैंपियन अंडर 15 व 17 बालक वर्ग धनबाद जिला एवं अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग टीम को चैम्पियन ट्रॉफी देकर हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास और शिक्षिका सुमित्रा कुमारी ने किया। धनबाद ज्ञापन एडीपीओ नलिनी रंजन ने दिया। साथ ही राष्ट्रीय गान के साथ तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया।
समारोह में ये रहे मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, एपीओ इप्सिता तिर्की, ओलिंपिक संघ के सचिव सीडी सिंह, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुस्तफा आजाद, शारीरिक शिक्षा शिक्षक कमल कुमार महतो, मनोज तिर्की, इमरान खान, आशीष दास,सोनू करमाली,रवींद्र कुमार, रौशन करमाली, प्रियंका कुमारी, मनीष अभीर,बिनोद कुमार,तेजू मुंडा , आदित्य कुमार, अजीत कुमार तिवारी सहित जिले के सभी शारीरीक शिक्षा शिक्षक व कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगी शामिल
प्रमंडल स्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025_26 के प्रमंडल स्तरीय के चैंपियन अंडर 15 एवं 17 बालक वर्ग में धनबाद जिला
और अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधत्व करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक अनुभव साझा
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ