रांची, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को आखिरकार झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो की पहल के बाद बुधवार को न्याय मिला। सभी कर्मियों ने देवेंद्रनाथ महतो की अगुवाई में लंबे समय से बकाया मानदेय देने, अनियमित भुगतान और कार्य दिवस संबंधी मांगों पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कंपनी प्रबंधन को झुकना पड़ा और पांच सूत्रीय मांगों पर लिखित सहमति बनी।
वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने जून 2025 का वेतन 29 जुलाई तक और मई 2025 का वेतन 19 जुलाई तक भुगतान करने की लिखित सहमति दी। साथ ही भविष्य में प्रत्येक माह की पांच से सात तारीख तक नियमित भुगतान सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया गया। हर माह की वेतन पर्ची ईमेल या व्हाट्सएप पर भेजे जाने का प्रावधान भी स्वीकृत हुआ।
सबसे पहले प्रदर्शन में सैकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मी बारिश के बीच चडरी तालाब से पदयात्रा करते हुए फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी के कार्यालय पहुंचे और कंपनी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
बाद में कंपनी के महाप्रबंधक अश्विनी सिंह, एचआर आयेशा परवीन और एरिया मैनेजर आशुतोष रंजन के साथ देवेंद्रनाथ महतो की मध्यस्थता में आउटसोर्सिंग कर्मियों की वार्ता हुई और उनकी मांगें मानी गई। इस समझौते के बाद कर्मियों ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया।
मौके पर गौतम महतो, प्रदीप उरांव, जागेश्वर महतो, बसंती देवी, बिहारी हेंब्रम, प्रेस महतो, अरविंद कुमार, वर्षा देवी सहित कई कर्मी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल