आइंडहोवन (नीदरलैंड्स), 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोप दौरे की शुरुआत इंडिया ए मेंस हॉकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में की। टीम ने हॉकी क्लब ओरांजे-रूड, आइंडहोवन में खेले गए अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 6-1 से करारी शिकस्त दी।
भारत ने मैच के चारों क्वार्टर में जबरदस्त प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को कोई खास मौका नहीं दिया। टीम के लिए उत्तम सिंह ने पहला गोल दागकर खाता खोला, जिसके बाद अमनदीप लकड़ा ने बढ़त को दोगुना किया। इसके बाद आदित्य लालगे ने लगातार दो गोल करके अपना शानदार ब्रेस पूरा किया। वहीं, फॉरवर्ड सेल्वम कार्ति और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल कर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया।
दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम केवल एक सांत्वना गोल ही कर सकी क्योंकि भारतीय डिफेंडरों ने रक्षण में कोई ढील नहीं दी।
भारत अब 9 जुलाई को ही रात 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) एक बार फिर आयरलैंड से भिड़ेगा। टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर अपने इस यूरोपीय दौरे में लय बनाए रखने की कोशिश करेगी। भारत इसके बाद फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और मेज़बान नीदरलैंड्स के खिलाफ भी मुकाबले खेलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
एमपी में जमने से पहले ही बड़े अफसरों के उखड़ जा रहे पैर! क्या 'रीसेट मोड' में है मोहन सरकार
Darbhanga News: बाइक पर अचानक उल्टी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत; ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार की गई जान
भजनलाल सरकार ने इस खास योजना के तहत दिया 468 करोड़ रुपये का बोनस, सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़
Caratlane का UP में बड़ा प्लान, लखनऊ समेत 15 शहरों में खुलेंगे स्टोर, प्राइस से लोकेशन तक सारी डिटेल जानें
राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत उजागर कर रहे हैं : आनंद दुबे