अजमेर, 10 मई . अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात पर कहा कि पाकिस्तान के पांच टुकड़े होने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह क्षमता है कि जब हम अखंड भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं. पाकिस्तान का विभाजन ही अंग्रेजों की नीति और नियत के कारण गलत हुआ था. उसी का खामियाजा आवाम को भुगतना पड़ रहा है.
दीवान ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में पनपे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को जिस तरह का जवाब दिया जा रहा है, वह बहुत जरूरी था. जिस तरह आतंकवादियों ने भारत के कश्मीर स्थित पहलगाम में हमारी मां बहनों का धर्म पूछकर सिंदूर उजाड़ा है, उसी तरह से ही पाकिस्तान का पांच टुकड़ों में उजाड़ देना चाहिए. उन्हें ऐसा मुंह तोड़ जवाब दे कि पाकिस्तान लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, बलूच आदि में टुकड़े—टुकड़े हो जाएं. दरगाह दीवान ने कहा कि आजादी के समय ही भारत पाकिस्तान का विभाजन अंग्रेज हुकूमत ने अपने स्वार्थ में बद नियत से किया था. इतिहास गवाह है कि अनेक वक्तव्य उस समय के इतिहास के पन्नों में मिल जाएंगे, जबकि भारत के विभाजन को गलत करार दिया गया था. अब जबकि पाकिस्तान में पनाह पाकर धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वाले सिर उठा रहे हैं, उन्हें कुचल ही दिया जाना चाहिए.
—————
/ संतोष
You may also like
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बांग्लादेश ने ऐसे किया रिएक्ट, मोहम्मद युनुस बोले...
'विराट नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास' - ब्रायन लारा ने इंस्टा पोस्ट में कही बड़ी बात
आँखों की रोशनी और नजर तेज करने के तरीके – चश्मा उतारने के घरेलू नुस्खे ˠ