उत्तर 24 परगना, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) l रहड़ा थाना क्षेत्र में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली सूचना के आधार पर रहड़ा थाना पुलिस ने रुइया बकुलतला में स्थित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए कई पीतल और तांबे की वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी में जिन वस्तुओं को बरामद किया। उनमें शामिल हैं -दो पीतल के घड़ा, चार पीतल की प्लेट, एक तांबे की प्लेट, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक पीतल की धूपदानी, दो पीतल के पैर के आकार की सामान, दो तांबे के कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपत्रा।
पुलिस ने आरोपित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर (23), जो टिटागढ़ का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने मंदिर से चोरी की गई वस्तुएं चोरों से खरीदकर अपने पास छुपा रखी थीं।
इस संबंध में रहड़ा थाना में केस नंबर 260/25, दिनांक 03.09.25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
ये मेरा दावा` है की आप हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
गाजियाबाद में नई रासायनिक प्रयोगशाला निर्माण सामग्री, पानी और अन्य चीजों के परीक्षण में निभाएगी अहम भूमिका : केंद्र सरकार
बलूचिस्तान में 'इंटरनेट ब्लैकआउट', मानवाधिकार संगठन बोले 'ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला'
पानी में डूबा था हरियाणा का ये गांव फिर भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी लाखों की राहत
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमजोर प्रदर्शन