Next Story
Newszop

दरोगा व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने कोर्ट पहुंची महिला

Send Push

फिरोजाबाद, 13 मई . एक महिला ने मंगलवार को न्यायालय में पुलिस कर्मियों के खिलाफ लूट का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश की गुहार लगाई है. न्यायालय ने सुनवाई हेतु आगामी 27 मई नियत की है.

थाना रामगढ़ के 60 फूटा रोड निवासी निधि पत्नी राहुल ने अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र (डकैती) सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में थाने पर तैनात एक दरोगा व तीन सिपाहियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है.

महिला ने आरोप लगाया है कि

वह 9 मई को समय करीव 1:25 बजे रात्रि अपने घर पर सो रही थी. उसी दौरान थाना रामगढ में तैनात पुलिस कर्मी योगेश कुमार व नेत्रपाल, भूरी सिंह तथा दरोगा राजकुमार घर में जबरन बिना किसी कोर्ट आदेश के घुस आए. वह लोग गाली गलौज कर उसके पति राहुल पुत्र शकील अहमद व जिठानी के पुत्र अल्ताफ (नावालिग) को ले गए. वहा खड़ी मोटर साइकिल को जबरन घर से ले गये. इसके साथ दुकान के गल्ले में रखे 15,000/- रू० भी निकाल ले गये.

महिला थाने रिपोर्ट करने गयी उसकी रिपोर्ट नही लिखी. बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उच्च अधिकारियों को स्वंय जाकर व रजिस्ट्रर्ड डाक व ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया. उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई. हार कर उसने न्यायालय की शरण ली है.

न्यायालय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आरोपी पुलिस कर्मियों की क्षेत्राधिकार-शक्ति प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी से जांच कर प्रार्थना पत्र में उल्लिखित घटना के तथ्यों और परिस्थितियों पर रिपोर्ट 27 मई तक तक न्यायालय में प्रेषित करने के आदेश दिए है. न्यायालय ने यह भी कहा है पुलिस कर्मचारीगण न्यायालय के समक्ष यदि कोई प्रख्यान करना चाहते हैं, तो वह सुनवाई की तिथि पर कर सकते हैं.

/ कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now