नई दिल्ली, 4 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.”
उल्लेखनीय है कि 128 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का वाराणसी में गत रात निधन हो गया. वे पिछले तीन दिनों से बीएचयू अस्पताल में सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे. उनके अनुयायी देश-विदेश में फैले हैं. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दुर्गाकुंड आश्रम में रखा गया है. अंतिम संस्कार सोमवार को होगा.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
संविधान बचाओ का नारा देकर 'कांग्रेस बचाओ' अभियान चला रही है कांग्रेस : डॉ. सिकंदर कुमार
सस्पेंशन और एफआईआर से नहीं डरेंगे, तेज़ होगा आंदोलन : प्राथमिक शिक्षक संघ
श्रीराम कथा भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का एक दिव्य अवसर है: मुख्यमंत्री
पानीपत के गांव नौल्था में साधु की गला रेत कर हत्या
यमुनानगर: संगठन का कार्य सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक भागेदारी से संभव: राजेश सपरा