जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News). प्री डीएलएड परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक मूल अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर परिचित को परीक्षा में बैठाने के लिए सौदा तय किया था. लेकिन परीक्षा में नंबर कम आने और चयन नहीं होने पर डमी अभ्यर्थी को तय रकम नहीं दी गई. मामला अब धौलपुर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है.
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि इस साल 1 जून को आयोजित परीक्षा में मूल अभ्यर्थी सोनू कुंतल की आईडी पर धौलपुर जिले के दिहोली गांव अतरोली निवासी हरिओम पुत्र सुरेशचंद ने परीक्षा दी थी. दोनों के बीच सौदा 23 हजार रुपये में हुआ था, जिसमें 500 रुपये एडवांस दिए गए थे.
हालांकि, परीक्षा परिणाम में सोनू कुंतल को केवल 375 अंक मिले और उसका किसी कॉलेज में चयन नहीं हो पाया. साथ ही, हरिओम ने तय अनुसार उत्तर कुंजी भी उपलब्ध नहीं कराई.
जानकारी में यह भी सामने आया कि परीक्षा का सेंटर धौलपुर के पीजी महारानी गर्ल्स कॉलेज में था, जहां हरिओम ने खुद की आईडी लगाकर परीक्षा दी थी. वह पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता रहा है. सलेक्शन न होने पर मूल अभ्यर्थी ने शेष राशि देने से इनकार कर दिया.
थानाधिकारी ने बताया कि मामला धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, इसलिए एफआईआर वहीं भेज दी गई है. अब इस प्रकरण की जांच धौलपुर पुलिस करेगी.
You may also like
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में खरगोन-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
सुरेश रैना-युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई दी
पोलैंड का F-16 विमान रूसी ड्रोन को मार गिराने में हुआ नाकाम, AIM-120 मिसाइल ने अपने ही नागरिक के घर को उड़ाया, NATO को झटका
भगवान ने छप्पर फाड़ कर दिया! गरीब महिला को एक साथ मिले तीन हीरे, पल भर में बनी लखपति
यूपी में पंचायत, MLC और विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व के अजेंडे को और धार देगा संघ, दलित-पिछड़ों पर भी फोकस