काठमांडू, 15 मई . चीन के नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) यानी चीन की संसद के उपाध्यक्ष शियाओ जी बीती रात को काठमांडू पहुंचे. नेपाली संसद के प्रतिनिधि सभा की डिप्टी स्पीकर के औपचारिक निमंत्रण पर वो चार दिन के नेपाल भ्रमण पर पहुंचे हैं.
उपाध्यक्ष शियाओ जी मई 16-18 से काठमांडू में आयोजित होने वाले सागरमाथा संवाद कार्यक्रम में चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. नेपाल सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री ऐन बहादुर शाही ने त्रिभुवन अंतररा्राष्ट्रीय हवाई अड्डे उनका स्वागत किया. इस दौरान नेपाल में चीन के राजदूत छन सोंग भी मौजूद रहे.
चीन के दूतावास ने कहा कि नेपाल भ्रमण के दौरान शियाओ जी नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे तथा राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दहाल से मुलाकात करेंगे. वो पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी, पूर्व प्रधानमंत्री तथा माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड, पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, झलनाथ खनाल एवं डा बाबूराम भट्टराई से भी मुलाकात करेंगे.
—————
/ पंकज दास
You may also like
इन 6 राशियों पर राहु केतु हुए मेहरबान होगी धन की बरसात मिलेगा आर्थिक लाभ
कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की टिप्पणी पर मायावती का हमला, BSP सुप्रीमो ने कह दी ये चुभने वाली बात
Rajasthan: एसआई भर्ती पर राजस्थान सरकार को हाईकोर्ट की अंतिम चेतावनी, अब होगा एक्शन!
रिटायर्ड होने के बाद वॉरेन बफे ने कहा, यदि बाज़ार में घबराहट हुई तो मैं Berkshire के काम आ सकता हूं, मैं गिरावट से डरता नहीं
'ई साला कप नामदे', IPL 2025 के लिए RCB की टीम में जुड़ चुके हैं ये 7 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी