गोपेश्वर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर गुरूवार को मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम तिवारी व एसपी पंवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विभिन्न बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हर मतदाता को सुरक्षित व भयमुक्त माहौल देने के लिए वे पोलिंग बूथों पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से सीधा संवाद कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनकी भागीदारी की सराहना की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों पर भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि इस तरह के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। कहा कि चुनाव केवल एक प्रक्रिया नहीं अपितु लोकतंत्र का पर्व है। इससे सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
भारत ˏ के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल
हिंदू समुदाय के खिलाफ विषैले दवाओं का षड्यंत्र: वायरल वीडियो में खुलासा
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस
Noida ˏ के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 साल की अद्भुत प्रेम कहानी