अयोध्या, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे और ध्वज फैलाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से 12:30 तक होगा . उक्त जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से की बातचीत में दी.
उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई. पीएम मोदी मंदिर परिसर का अवलोकन करेंगे और प्रथम तल पर स्थापित राम परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजी जाएगी.
मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, पौधरोपण और आर्किटेक्चरल कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. संग्रहालय के निर्माण की जिम्मेदारी आईआईटी चेन्नई की सहयोगी संस्था ‘परिवर्तन’ को दी गई है. लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाला यह एग्रीमेंट अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को राम मंदिर के सातों शिखरों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, ताकि कोई तकनीकी बाधा न आए. प्रधानमंत्री मोदी केसरिया नायलॉन ध्वज पर अंकित ‘ॐ’ प्रतीक के साथ ध्वज फहराएंगे . कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12:30 बजे तय किया गया है.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like

ऑपरेशन ट्रैकडाउन में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शातिर अपराधियों को दबोचा

अडानी समूह की वित्तीय स्थिति मजबूत, बाजार में स्थिरता बनी हुई है

'उमर मोहम्मद से लेकर आदिल अहमद तक....' ये थे Delhi Blast के 7 मास्टरमाइंड, जानिए कैसे रची गई खौफनाक साजिश ?

पश्चिम बंगाल: फर्जी कंपनियों के जरिए 317 करोड़ की ठगी, क्रिप्टोकरेंसी में बदले गए 170 करोड़ रुपये!

सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट, कहा- इलाज का असर हो रहा है




