रांची, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में तीन दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। बारिश चार से छह जुलाई तक होगी। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यम में सबसे अधिक बारिश रांची के कांके में 110.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। इस दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में हुई बारिश में हेरगंज में 107 मिमी, कुरडेग में 92.2, रामगढ़ के भुरकुंडा में 89, पलामू के पांकी में 88.9, धालभूमगढ़ में 85.4, गोयलकेरा में 75.8, नीमडीह में 65.4, गुमला के चैनपुर में 65, पदमा डीवीसी में 64, जमशेदपुर में 55.2, राजधनवार में 55.2, जमशेदपुर के गुड़ाबांधामें 55.2, रामगढ़ में 52.2, तेनुघाट में 51.6, घाटशिला में 46.8, गोविंदपुर में 45, मांडू में 44.4, डुमरी में 41.4, और मांझी में 40.6 , बंदगांव में 40.6, पालगंज में 40, पलामू के लेस्लीगंज में 40, मनोहरपुर में 39.8, कुमारड़ूंगी 38.8, महारो 36.2, रामगढ़ के गोला में 36, नामकुम में 35.2, रामगढ़ के पतरातू में 35 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं रांची और आसपास के इलाकों में बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे।
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 28.4, 28.1, 32.6, 31.5 और चाईबासा में तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
राजस्थान में मानसून ने मचाया कहर! आज 29 जिलों के लिए फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश के बीच 4 की मौत
बड़ी खबर LIVE: अमेरिका में एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे टक्कर
विष्णु नागर का व्यंग्यः अडानी की तरह अंबानी बंधु भी सरकार के अपने, उनसे गैर की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता!
पार्टी और दारू ने बर्बाद कर दिया टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसके आगे गिल-ईशान जैसे 10 खिलाड़ी भी हैं कम
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर