मीरजापुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद मीरजापुर में चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर–औराई मार्ग पर sunday दोपहर सड़क हादसे में मोपेड सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि, पुरजागीर गांव निवासी छब्बे लाल (43) और रामविलास (37 ) किसी कार्य से माेपेड पर बैठक मीरजापुर जा रहे थे. जैसे ही वे पुरजागीर नेक्सा एजेंसी के पास सड़क पार करने लगे, तभी औराई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने मोपेड में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची चील्ह थाना पुलिस ने घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने छब्बे लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामविलास का उपचार जारी है. पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बाढ़ के दौरान तस्करों ने पाकिस्तानी रेंजरों की चौकियों से पंजाब में भेजे थे ड्रोन, ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की कोशिश

LLB वालों को मिलेगी ₹1.60 लाख तक सैलरी, पावरग्रिड दे रहा बढिया जॉब, देखें नोटिफिकेशन

जय भानुशाली और माही विज का 15 साल बाद हो रहा तलाक? पेपर्स पर कर दिए साइन और बच्चों की कस्टडी का भी हुआ फैसला!

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी, क्या करती हैं? पति का बिहार की राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक

महंगी होने जा रही पार्किंग? एमसीडी की इस डिमांड ने बढ़ाई गाड़ी वालों की टेंशन




