रांची, 24 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) की ‘उमंग परियोजना के तहत पीसीआई इंडिया की ओर से मंगलवार को रांची में आयोजित नवा उमंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें खासकर किशोरियों के समग्र विकास को लेकर सार्थक संवाद हुआ। सूबे के किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विवाह रोकथाम और आत्मनिर्भरता जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि हमारी बेटियां केवल सपने नहीं देखती बल्कि अपने मजबूत इरादों और परिश्रम से मंजिल पाने का जज्बा भी रखती हैं। लेकिन आज भी उनकी राहों में एनीमिया, बाल विवाह, शिक्षा से वंचित होने की मजबूरी, सुरक्षित रोजगार न मिल पाना जैसी कई सामाजिक और आर्थिक चुनौतियां व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इस दिशा में संवेदनशील और निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि समाज में ऐसा वातावरण तैयार किया जाए जहां बेटियां खुलकर सोच सकें। निर्भय होकर आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज भी किशोरियों के सामने एनीमिया, शिक्षा से वंचित रहना, बाल विवाह और सुरक्षित रोजगार की कमी जैसी कई सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां व्याप्त हैं। ऐसे में ‘उमंग’ जैसी पहल मां-बेटी के संवाद को मजबूत बनाएगा। बच्चियों के मन में आत्मविश्वास और स्वावलंबन बढ़ाने की दिशा में प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में मंत्री के आलावे कई लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आज का धनु राशिफल, 10 अगस्त 2025 : आज मिलाजुला रहेगा दिन, विवादों से दूर रहें
आज का वृश्चिक राशिफल, 10 अगस्त 2025 : आज कमाई सामान्य रहेगी, किसी के बहकावे में न आएं
आज का तुला राशिफल, 10 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आ सकती हैं अड़चनें, संयम से लें काम
यूपी का मौसम 10 अगस्त 2025: लखनऊ, आगरा और प्रयागराज में लुढ़का पारा, 12 और 13 को भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया हिंदू धर्म