जयपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत रिटर्न यात्रा पर बेस किराए में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। स्कीम का लाभ केवल उन यात्रियों को मिलेगा, जो आने और जाने दोनों की टिकट एक साथ बुक करेंगे और दोनों यात्राओं में यात्री की सभी जानकारियां समान होंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे पीआरओ शशिकिरण के अनुसार योजना के लिए 14 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी। 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आने की यात्रा और 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच वापसी की यात्रा करने वाले यात्री इस छूट का लाभ ले सकेंगे। स्कीम के तहत टिकट एक ही श्रेणी और एक ही जोड़ी ट्रेन में बुक करानी होगी। इसके अलावा टिकट रिफंड और मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं होगी तथा फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें इसमें शामिल नहीं होंगी। यह छूट केवल कन्फर्म टिकट पर ही लागू होगी और रेलवे पास, वाउचर, रेल यात्रा कूपन जैसी अन्य रियायतें इस स्कीम में नहीं मिलेंगी।
योजना के अनुसार आने-जाने दोनों टिकट बुक करने का माध्यम भी समान होना जरूरी है। यानी यदि किसी यात्री ने जाने की टिकट इंटरनेट से बुक की है तो रिटर्न टिकट भी इंटरनेट से ही बुक करनी होगी। यही नियम आरक्षण काउंटर से बुक टिकट पर भी लागू होगा।
राजस्थान के संदर्भ में यह स्कीम जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर जैसे प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हावड़ा सहित अन्य शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी मानी जा रही है। त्योहारी सीजन में जब ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, तब यह योजना न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ देगी बल्कि समय रहते कन्फर्म टिकट भी सुनिश्चित करेगी। रेलवे का मानना है कि इससे ट्रेनों की सीट उपयोग क्षमता बढ़ेगी और भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
दो साल से बच्चा नहीं, औरत तांत्रिक के पास पहुंची मदद लेने… लेकिन कमरे के अंदर जो खेल शुरू हुआ, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे….
एसबीआई को एनएसडीएल में निवेश से हुआ बंपर मुनाफा, 1.2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट 780 करोड़ रुपए में बदला
शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार के आरोपों को माना सही, पार्टी प्रवक्ता बोले 'इस्तीफा दें मुख्य चुनाव आयुक्त'
नमक के खेत में समृद्धि की राह : प्राचीन सड़क को मिला नया रूप
चीन में एस-104 राजमार्ग यातायात के लिए खुला