— महानिदेशक पर्यटन ने किया निरीक्षण
मीरजापुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . ऐतिहासिक चुनार किले को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. शुक्रवार को महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार ने चुनार किले का निरीक्षण करते हुए चल रहे सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चुनार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है.
राजेश कुमार ने बताया कि Rajasthan के सूर्यगढ़ कलेक्शन चुनार फोर्ट प्रा. लि. कम्पनी द्वारा किले को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जा रहा है. कार्य पूर्ण होने के बाद यह किला देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा. इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने किले के प्रमुख स्थलों सोनवा मंडप, बारादरी, भूमिगत सुरंग और गंगा तट क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और गति पर संतोष जताया.
एमआरएस ग्रुप के जीएम प्रीतम सिंह और लक्ष्यद्वीप सिंह ने जानकारी दी कि गंगा तट की ओर मुख्य द्वार खोले जाने की योजना है, जिससे बालूघाट मार्ग से ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी. साथ ही डाकबंगला परिसर को रेस्टोरेंट और दक्षिणी हिस्से को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस मौके पर तहसीलदार इवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार कल्पना, पर्यटन अधिकारी वाराणसी नवीन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

PAK vs SA Highlights: स्पिन की जाल में फंसी साउथ अफ्रीकी बैटिंग, रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ शाहीन अफरीदी की कप्तानी का आगाज

'राहुल गांधी की दुकान बंद हो जाएगी', अमित शाह ने इशारों में महागठबंधन को दे दिया तगड़ा वाला संदेश, सियासी हलचल तेज

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो ने मचाया तहलका, फैंस के दिलों पर गिरी बिजली!

प्रशासनिक उदासीनता के कारण लंबित है फैमिली पेंशन : एसोसिएशन

फिल्मी सितारों के साथ बांकेबिहारी जी महाराज को ध्वजा चढ़ाएंगे धीरेन्द्र शास्त्री





